नमस्कार दोस्तों,

स्वागत है आपका आज के इस नए पोस्ट में दोस्तों क्या आप जानते हैं कि "बर्फ पानी के ऊपर क्यों तैरती है?" अगर नहीं जानते है तो चलिए देखते है कि बर्फ पानी के ऊपर क्यों तैरती है?

बर्फ पानी के ऊपर क्यों तैरती है॥ Why ice is swim in water 

 ice, water
ice and water

जब कोई भी द्रव पदार्थ ठोस पदार्थ में बदलता है तो उसका आयतन घट जाता है और वह  भारी हो जाता है लेकिन पानी के साथ ऐसा नहीं होता पानी जब ठोस अवस्था के लिए जमकर बर्फ बनता है तो उसका आयतन घटने के स्थान पर बढ़ जाता है जिसके कारण वह पानी की तुलना में हल्की हो जाती है इसीलिए बर्फ पानी में तैरती रहती है .