Internet 

Internet

Internet नेटवर्को का एक महाजाल हैं। Internet को हिंदी मे अंतराजाल कहते। इस समय अगर आप यह पोस्ट पढ रहे हैं तो वह Internet की सहायता से ही पढ रहे हैं। आज कि दुनिया Internet के बिना चल ही नही सकती हैं। आपको Internet किसी न किसी रुप मे हमेशा काम आएगी।

Internet की History


जब 1969 मे इंसान मे चांद पे गया तब US के रक्षाकारालय ने ARPA (advanced research projects agency ) को लॉन्च किया। उसने 4 computer का नेटवर्क बनाया जिससे उसने अपना डाटा एक्सचेंज और शेअ‍र किया और फिर बहुत से देशो को इस नेटवर्क को join करने को कहा गया और यही सबसे पहले Internet की शुरुआत हुई और यह आम लोगो तक पहुचता गया

भारत मे Internet सबसे पहले 15 august 1995 में government कि कम्पनी BSNL ने शुरु किया था।


इस पोस्ट मे मैने आपको INTERNET और Internet की History के बारे में बताया हैं। अगर कोई सुझाव हो तो comment करे।